ABC Card : भारत सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में स्तर बढ़ाने के लिए एक नई योजना लागु किया गया है। इस योजना के तहत भारत के शिक्षा स्तर और भी ऊपर होगा और उच्चतम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त होगा। नए शिक्षा योजना का नाम है Academic Bank of Credit, इसे हमलोग ABC Card के नाम से भी जानते है।
भारतीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह ABC Card अनिवार्य है। यह एक ऑनलाइन डिजिटल डाटा कलेक्शन प्लेटफार्म है जिसमे अलग अलग शिक्षा संसथान के अध्यन है जो की छात्र को उनके पढ़ाई में मदद होगी।
अगर आप भी इस ABC ID Card को बनाना चाहते है तो यह बेहद आसान है इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना है इस लेख में ABC Card क्या है, इसके फायदे और कैसे ऑनलाइन आवेदन करेंगे आदि। सब कुछ विस्तार बताएंगे।
ABC Card 2024
ABC ID Card खास तौर से छात्रों के लिए बनाया गया जिससे उन्हें उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके। इस कार्ड के तहत छात्रों के शैक्षणिक क्रेडिट को डिजिटल तरिके से संग्रहित रखता है। MoE और MeitY इस योजना का देख रहे है। भारत में हर चीज के डाक्यूमेंट्स को काफी संभल के रखा जाता है।
इस कार्ड के तहत छात्र अपने प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, डिग्री, प्रशिक्षण विवरण और सह-पाठ्यचर्या उपलब्धियों सहित अपने अकादमिक क्रेडिट को डिजिटल रूप से संग्रहित कर सकेंगे।
इस योजना के तहत एक 12 अंकिय कोड मिलता है। इसके साथ ही एबीसी कार्ड के माध्यम से किसी भी संसथान के किसी भी छात्र के किसी भी कार्यक्रम को इस कार्ड में संग्रहित कर के रखा जा सकता है जिसे किसे भी अन्य संस्था के साथ साझा क्र सकते है।
ABC Card Objective
भारत सरकार द्वारा इस ABC ID Card को बनाने के लिए कुछ उद्देश्य रखा गया है जो की निम्नलिखित है :
- सबसे पहले ये एबीसी कार्ड छात्रों के शिक्षा खाता खोलने में मदद करेगा।
- यह एबीसी कार्ड छात्रों के शैक्षणिक क्रेडिट को जमा करने के अलावा उन्हें वेरीफाई भी करती है और जरूरत आने पर उन्हें बढ़ावा देने के लिए क्रेडिट को संग्रह करती है।
- इस योजना के तहत छात्र इन क्रेडिट की मदद से किसी दूसरे विश्विद्यालय में सीधे प्रवेश ले सकते है।
ABC Card Benefits
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार एबीसी आईडी कार्ड से छात्रों को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे जो की निम्नलिखित है:
- सबसे पहला लाभ यह है की एबीसी आईडी छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखता है।
- इस एबीसी आईडी कार्ड के द्वारा शिक्षक को अपने किसी भी छात्र के विषय-विशिष्ट कमजोरियों और विशेषज्ञता का विश्लेषण करने में मदद करते हैं।
- इस कार्ड पर स्कोर क्रेडिट की अधिकतम अवधि 7 वर्ष की है।
- यह कार्ड छात्रों को अपने इच्छा के विषय की पढ़ाई के लिए मदद करता है।
- इस कार्ड की मदद से छात्र अपना पढ़ाई पुरे होने पर और आगे की उच्च शिक्षा को प्राप्त करने के लिए सहायता करता है।
ABC Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- स्नातक/स्नातकोत्तर की मार्कशीट (यदि लागू हो)
ABC Card Online Registration
ABC Card में ऑनलाइन आवेदन करने लिए कुछ स्टेप्स है जो की निम्नलिखित है :
स्टेप 1: सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब आपके पास होम पेज खुला होगा जिसमे आपको MY Account पर क्लिक करना है और फिर स्टूडेंट पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आपके सामने डिजिलॉकर खुल जाएगा।
स्टेप 4: जो छात्र अपना अकाउंट डिजिलॉकर बना रखे है वो Sign In पर क्लिक करे।
स्टेप 5: यदि अपने अब तक अपना अकाउंट नहीं बना रखा है तो आपको Sign Up पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Generate OTP पर क्लिक करना है।
स्टेप 7: अब आपको आपका कुछ व्यतिगत जानकारी दर्ज करना होगा।
स्टेप 8: अब आपका अकाउंट बन गया है तो आपको Sign In पर क्लिक करना है।
स्टेप 9: अब आप डिजिलॉकर में लॉगिन हो जाएंगे और इसके बाद ABC ID पर क्लिक करना है।
स्टेप 10: अब आपको Academy Year, Institute Type, Institute Name, Identity Type, Identity Value, आदि जानकारी दर्ज करना है।
स्टेप 11: इसके बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करना है।
स्टेप 12: अब आपके सामने आपका ABC ID Card आ जाएगा इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQs
Q 1: ABC Card का पूरा नाम क्या है ?
Ans: इसका पूरा नाम Academic Bank Of Credit है।
Q 2: ABC Card का लाभ कौन कौन ले सकता है ?
Ans: इस योजना का लाभ छात्र ले सकते है।
Q 3: क्या ABC Card अनिवार्य है ?
Ans: यूजीसी के मानदंडों के अनुसार, भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करते समय प्रत्येक छात्र के पास अपनी एबीसी आईडी होनी चाहिए।
Conclusion
दोस्तों इस लेख में हमने आपको ABC Card के विषय में बताया। हमने बताया कि ABC Card क्या है, उसमें क्या क्या जरूरी दस्तावेज होना चाहिए और आवेदन प्रक्रिया क्या है। लेख के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।