ABHA Card: अब हेल्थ कार्ड बनाना हुआ आसान, जाने कैसे बनेगा आभा कार्ड

ABHA Card: अब हमलोग धीरे धीरे डिजिटल होते जा रहे है लेकिन अभी कुछ क्षेत्र ऐसे है जहाँ हमे डिजिटल होने की जरूरत है बात कर रहे है मेडिकल क्षेत्र की। अक्सर हमलोग खुद या हमारे परिवार की कुछ भी चेकअप के लिए जाते है तो हमसे डॉक्टर हमारे पहले के हेल्थ रिपोर्ट मंगते है जो की उस समय नहीं होता है या हमलोग लाना भूल जाते है।

वहीं अगर हमारे पास कुछ ऐसा व्यवस्था हो जिससे हमलोग हेल्थ रिपोर्ट को डिजिटल तरिके से सेव करके रख सके तो हमलोग कभी दिखा सकते है। इसी समयस्या को देखते हुए सरकार ने  ABHA Card ले कर आयी है। यह ABHA कार्ड एक डिजिटल कार्ड है जिसमे आपके सेहत से जुडी सभी जानकारी होगी ।

अगर आप भी  ABHA Card बनवाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में आपको बताएंगे की  ABHA Card क्या है, इसका लाभ क्या है और इसका ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे।

ABHA Card Online Registration
ABHA Card Online Registration

आभा कार्ड क्या है 

आभा कार्ड एक डिजिटल आयुष्मान कार्ड है जिसका पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड है।यह एक प्रकार का हेल्थ कार्ड है। इस कार्ड की मदद से कोई भी अपने पहले और वर्तमान के हेल्थ रिपोर्ट को डिजिटल तरिके से स्टोर कर सकता है। यह 2021 में लांच हुआ है,  इस कार्ड में आपको 14 अंक का संख्या मिलता है।

इस संख्या के द्वारा हमलोग अपने रिपोर्ट्स को डॉक्टर से दिखा सकते है। सबसे अच्छी बात है की यह सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में प्रयोग कर सकते है। यह कार्ड भारत के सभी निवासी के लिए मुफ्त है।

आभा कार्ड के फायदे 

ABHA Card के कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है : 

  • आभा कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है की एक ही जगह पर आपके सरे हेल्थ रिपोर्ट्स मिल जाते है।
  • आभा कार्ड के द्वारा आप एक क्लिक में अपने सारी मेडिकल हिस्ट्री जान सकते है।
  • आभा कार्ड का फायदा है की आपको सरे रिपोर्ट्स मिलने के कारण आप कहि से भी कोई भी हेल्थ इन्शुरन्स खरीद सकते है या क्लेम भी कर सकते है।
  • यह आपको सभी डॉक्टरों और सभी सरकारी गैर सरकारी हॉस्पिटलों में सभी फैसिलिटी मौजूद है।
  • आभा कार्ड आयुर्वेदिक, यूनानी, योगा और होमियोपैथी ट्रीटमेंट के लिए भी मौजूद है।

ABHA Card Documents Required

ABHA Card को ऑनलाइन बनाने के लिए हमारे पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है : 

  • Mobile phone number
  • AADHAR card number
  • PAN number
  • The number on the driving licence

ABHA Card Online Apply 2024

ABHA Card ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स है : 

  • सबसे पहले आयुष्मान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होमपेज खुलगा जिसमे आपको Create ABHA Number पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे आपको आभा नंबर गेनेराते करना है जिसके लिए दो तरिके है आधार या ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा।
  • आपको जो सही लगे वो चुन सकते है, आधार से आसानी से हो जाते है और यह सबके पास मौजूद होते है।
  • अब हमलोग आधार वाले पर क्लिक करेंगे इसके बाद नया पेज खुलेगा।
  • अब हमे अपना आधार नंबर दर्ज करना है और निचे  I Agree पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद निचे कैप्चा कोड भर कर Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपका आपका आभा कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा अब आपको इसे डाउनलोड कर लेना है।

ABHA Card Download 

अभी आभा कार्ड बन चूका है तो इसे डाउनलोड करना होगा जो निम्नलिखित स्टेप्स है : 

  • सबसे पहले आभा कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर ABHA Login पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भर कर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भर कर वेरीफाई कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे view ABHA card पर क्लिक करना है। 
  • आपके सामने आभा कार्ड खुलकर आ जायेगा। यहाँ पर Download ABHA card के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आभा कार्ड आवेदन लिंकयहाँ क्लिक करें
अन्य योजना जानकारियांयहाँ क्लिक करें

FAQs

Q 1: ABHA Card  का उद्देश्य क्या है ?

Ans: इसका का उद्देश्य है की जितने भी हेल्थ रिपोर्ट्स उन्हें डिजिटल तरिके से सेव कर सके। 

Q 2: ABHA Card डाउनलोड कैसे करे ?

Ans: इसे डाउनलोड करने के लिए ऊपर सभी स्टेप्स बता दिए है । 

Q 3: ABHA Card का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans: आभा कार्ड का हेल्पलाइन नंबर – 14477 या 1800-11-4477 है। 

Conclusion 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको ABHA Card के विषय में बताया। हमने बताया कि ABHA Card क्या है, उसमें क्या क्या जरूरी दस्तावेज  होना चाहिए और आवेदन प्रक्रिया क्या है। लेख के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a comment