Education Loan: यहाँ सबसे सस्ते ब्याज दरों पर एजुकेशन लोन मिलेगा, बिना सिक्यूरिटी के आप ले सकेंगे

Education Loan: आज के युग में शिक्षा ही सबसे बड़ी दौलत है। भारत देश में सभी पेरेंट्स अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान करते है। लेकिन कभी कभी यह शिक्षा प्रदान करने में आर्थिक स्थिति पर बात आ जाती है।

जिसके लिए पेरेंट्स लोन के लिए देखते है परन्तु उन्हें सही लोन नहीं मिल पाती है तो आज इस लेख में हम आपको Education Loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। 

Education Loan
Education Loan

What is Education Loan | Education Loan क्या है 

शेक्षणिक ऋण यह एक प्रकार का ऋण (Loan) होता है जो की एक विद्यार्थी द्वारा अपनी पढाई को पूरा करने के लिए किसी भी बैंक से लोन लेते है। एजुकेशन लोन को ही शिक्षा लोन भी कहा जाता है। इस लोन की मदद से बच्चे अपने उच्च शिक्षा को पूरा करते है।

किसी बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना है तो इस लोन की मदद से जा सकता है। इस लोन को प्राप्त करने के लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन होती है जिसे पूरा करना होता है, जो की इस लेख में आगे बताएंगे। 

Types Of Education Loan | एजुकेशन लोन के प्रकार  

Education Loan मुख्यतः चार प्रकार के होते है : 

  • Undergraduate Loan
  • Career Education Loan
  • Professional Graduate Student Loan
  • Parents Loan

Undergraduate Loan: यह लोन उन विद्यार्थियों के लिए है जो की अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए विदेश जाते है। ताकि वो अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। 

Career Education Loan: यह लोन तब मिलता है जब विद्यार्थी किसी सरकारी कॉलेज या किसी शिक्षा संस्थान से शिक्षा जैसे की कोई भी टेक्निकल शिक्षा ग्रहण करके अपना career बनाना चाहता हो। तो इस तरह के लोन को हम Career Education Loan कहते है। 

Professional Graduate Student Loan: यह लोन उन विद्यार्थियों के लिए है जो की अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके है और अभी आगे पढ़ाई करना चाहते है लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे है तो इस लोन को अप्लाई करते है। 

Parents Loan: यह लोन अपने नाम से ही पता चल रहा है की यह लोन पेरेंट्स लेते है अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए, तो इस तरह के लोन को Parents Loan कहते है। 

Education Loan Interest | एजुकेशन लोन का ब्याज दर  

अब बात करे Education Loan के व्याज दर की तो अलग अलग बैंको के अलग होते है और किस तरह का Loan है उस पर भी निर्भर करती है। अगर हम सरकारी बैंकों की बात करे तो यहाँ से बहुत ही कम व्याज दर पर लोन मिल जाता है।

और यह बैंक लड़कियों को और भी कम व्याज में लोन देते है। लेकिन बैंक अपने लोन के व्याज दर को समय समय पर बदलते रहती है। आमतौर पर यह व्याज दर हमे 7 % से 10 % तक देखने को मिलती है। 

जब भी लोन लेने जाये तो एक बार बैंक जरूर जाये वहाँ से जानकारी जरूर ले। बैंक जा कर वहाँ से लोन की व्याज दर के साथ साथ प्रोसेसिंग फीस और भी एक्स्ट्रा चार्जेज लगते है जिसकी जानकारी पता होना अनिवार्य है। 

एजुकेशन लोन देने वाले बैंकों की कुछ लिस्ट

बैंकभारतीय यूनिवर्सिटीज़ के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्टविदेश में पढ़ने के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा7.70%8.35%
बैंक ऑफ इंडिया9.05%9.05%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.50%8.50%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.40%8.05%
State Bank Of India7.00%8.80%

Benefits of Education Loan | एजुकेशन लोन के लाभ 

अब देखते है की Education Loan लेने की क्या क्या फायदे है: 

  • बाकि लोन की तुलना में Education Loan काफी कम व्याज दर मिल जाता है। 
  • पेरेंट्स अपने बच्चो के उच्च शिक्षा को आसानी से प्रदान कर सकते है एजुकेशन लोन की मदद से। 
  • इस एजुकेशन लोन को चुकाने के लिए काफी समय मिलता है जिससे अभिभावक आसानी से चूका पाते है। 
  • Education Loan आपकी बचत को कम नहीं होने देता है जिससे आप अपने बचत को आगे भविष्य में इस्तेमाल कर सकते है। 

Required Documents For Education Loan| एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Education Loan लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने अनिवार्य है जो की बैंक आपसे लेती है जो की  निम्नलिखत है : 

KYC Documents 

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

निवास प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड
  • घर का लीज एग्रीमेंट
  • वैध पासपोर्ट
  • वैध पानी/बिजली/एलपीजी बिल 
  • वोटर्स आईडी कार्ड

Educational Documents 

  • हाईस्कूल मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट
  • स्नातक की तीसरे या चौथे साल की मार्कशीट
  • अंकों के डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
  • स्पेशल एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • स्कॉलरशिप या अवार्ड का सर्टिफिकेट

एजुकेशन लोन कैसे ले? How to Get Education Loan?

Education Loan लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना अनिवार्य है जो की निम्नलिखित है : 

  • सबसे पहले आपको यह निर्धारित करना है की किस बैंक से लोन लेना है। 
  • बैंक निर्धारित करने के बाद आपको उस बैंक में जाना और वहाँ के मंजर से साडी जानकारी लेनी है। 
  • बैंक मैनेजर आपको बताएंगी की कैसे कैसे प्रोसेस है जिन्हे आपको पूरा करना है। 
  • उन सभी प्रोसेस को करने के बाद आपका Loan Approve हो जायेगा, उसके बाद आपको वह राशि आपके बैंक खाते में आ जायेगा। 
अन्य जानकारियाँClick here

FAQS 

Q. 1: एजुकेशन लोन के लिए क्या योग्यता चाहिए?

Ans: Education Loan लेने के लिए हमारे पास 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और भी अन्य दस्तावेज होने अनिवार्य है। 

Q. 2: क्या हमें 0% एजुकेशन लोन मिल सकता है?

Ans: अब तक कोई ऐसे बैंक नहीं है जो की 0% व्याज पर शिक्षा लोन दे। 

Q. 3: एजुकेशन लोन का गारंटर कौन हो सकता है?

Ans: Education Loan लेने के लिए गारांटर तो आपके परिवार के सदस्य ही होंगे। 

Q. 4: एजुकेशन लोन कैसे लिया जाता है?

Ans: एजुकेशन लोन लेने की लिए साडी प्रोसेस ऊपर में बताया है। 

Conclusion 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Education Loan के विषय में बताया। हमने बताया कि Education Loan क्या है, उसका लाभ क्या है, जरूरी दस्तावेज क्या होना चाहिए और आवेदन प्रक्रिया क्या है। लेख के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a comment