How to Sell on Amazon: Amazon से घर बैठे प्रोडक्ट्स बेच कर कमाए महीने का ₹1 लाख रूपये , जाने कैसे अमेज़न पर बेचे 

How to Sell on Amazon: अमेज़न पर कुछ भी प्रोडक्ट बेचने से पहले अमेज़न को समझना जरूरी है। अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा retailer है। अमेज़न के मालिक Jeffrey Preston Bezos है। अमेज़न एक अमेरिकन कंपनी है जहाँ हर तरह की व्यापर की जाती है। यह कंपनी 5 July 1994 को शुरू हुई है। 

2022 में अमेज़न ने $220 बिलियन बनाई थी ऑनलाइन सेल से। आपको बता दे की 60% सेल थर्ड पार्टी सेलर के द्वारा होती है। अगर आप एक बड़े सेलर है या छोटे सेलर जो अपने प्रोडक्ट्स बेचते हो। अमेज़ॅन पर अपने उत्पादों को List करने से आपको लाखों ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। और यह आपको पता ही होगा जितने ज्यादा कस्टमर्स तक पहुंचेंगे उतने ही बिक्री होगी ज्यादा और मुनाफा भी। 

आज के इस लेख में आपको आरंभ करने से लेकर सबकुछ जैसे की प्रोडक्ट फ़ीड, साथ ही आपके प्रोडक्ट lists को optimize करने और बिक्री बढ़ाने के लिए तरिके भी शामिल हैं। अगर आप भी अमेज़न सेलर बनकर अमेज़न पर सेल करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। 

How to Sell on Amazon
How to Sell on Amazon

How to Sell on Amazon

अमेज़न पर सेलर बनकर प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आपको यह समझना जरूरी है की अमेज़न के सेलिंग मॉडल को और वह कैसे काम करता है। तो देखते है सरे मॉडल को जो की निम्नलिखित है : 

Arbitrage

    सबसे पहला मॉडल है आर्बिट्राज जिसमे की काफी सरल तरीका का सेलिंग तकनीक है, इस मॉडल में प्रोडक्ट को कम दाम में खरीद कर ज्यादा दामों में बेचना है। और इस तरह से मुनाफा कमाना है। लेकिन इसमें में एक समस्या है की आप हमेशा ऑनलाइन और सुपरमार्केट में जाकर बेचने के लिए प्रोडक्ट नहीं ढूंढ सकते। सप्लाई चेन में समस्या आ गई है। 

    Private Label

      इसके नाम से ही समझ आ रहा है की आपके लिए प्रोडक्ट कोई और बनाएगा और आपको अपनी कंपनी का नामकरण करना होगा उस प्रोडक्ट पर। उस प्रोडक्ट पर अपनी कीमत लगा सकते है और इस तरह से आप इस मॉडल के जरिये मुनाफा बना सकते है।

      आमतौर पर आपको ऐसे manufacturer आपको चीन, वियतनाम, बांग्लादेश और ताइवान में मिल जायेंगे। इसके अलावा आपको खुद का लेबल कुछ एजेंसियो की मदद लेनी पड़ेगी जो की आपको manufacturer का पता लगाने, निर्यात/आयात औपचारिकताओं, सीमा शुल्क, करों और अन्य सभी प्रक्रियाओं में मदद करेंगी। 

      Dropship

      यह मॉडल में आपकी काफी पूंजी बचती है आपको सेल को मैनेज करना होता है। इस मॉडल में आपके पास सेल का आर्डर आता है तो आप manufacturer को सौंप देते है जो की सीधे वो ग्राहक को भेज देता है। और कस्टमर आपको पेमेंट करता है और आप फिर manufacturer को pay करते है।

      इस Bussiness मॉडल में आपको लगातार इस मार्किट में रहना पड़ता है कैसे काम चल रहा है सभी चीजों पर नजर रखनी होती है। लेकिन याद रखें कि निजी लेबल विक्रेता के विपरीत है, आप केवल समय का निवेश कर रहे हैं। इसमें आप न तो कोई खास इन्वेस्ट करते है न तो आपको प्रोडक्ट रखने के लिए कोई भी इन्वेंटरी की जगह की जरूरत होती है। 

      Wholesale

      यह बेहद की साधारण आपको बस बड़े बड़े ब्रांड से सीधे खरीना होता है प्रोडक्ट्स को और उन्हें बेचना होता है। जैसे कि एडिडास, लैकोस्टे, लेवी स्ट्रॉस से। चुकी आप ब्रांड से खरीद रहे है तो आप थोक दरों पर प्रोडक्ट्स खरीदेंगे  और इसे अमेज़ॅन के माध्यम से बेचें। 

      Open Seller Account With Amazon

      अभी आप सभी मॉडल को समझ लिए होंगे और अपने अनुसार यह भी तय कर लिया होगा की कोनसा आपके लिए सर्वश्रेस्ठ है। तो अब आपको अपना अमेज़न सेलर अकाउंट खोलना होगा जो निम्नलिखित तरिके है : 

      • सबसे पहले आपको अमेज़न के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और निचे में अमेज़न सेल पर क्लिक करना है। 
      • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Start Selling पर क्लिक करना है। 
      • इसके बाद आपको Signin करना होगा। जिसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
      • आपसे Owner का name, Business name, Business email address, Business address, Tax information, Bank account details/credit card details आदि। 

      जब आप सेलर अकाउंट बनाएंगे तो आपसे option आएगा की आप कोनसा अकाउंट बनाएंगे। अमेज़न आपको दो तरह की सेलर अकाउंट देता है जो की  Individual Plan और Professional Plan है। 

      Individual Plan: यह प्लान बिलकुल फ्री है लेकिन आपको हर सेल के लिए $0.99 pay करना होता है। जिसमे की आपको कुछ लिमिट मिलता है की आप 20 से ज्यादा cateogry और हर माह 40 से ज्यादा शिपमेंट नहीं कर सकते है। अगर नए सेलर है तो आप इस प्लान से शुरुआत कर सकते और कुछ समय बाद दूसरे प्लान को देख सकते है। 

      Professional Plan: इस प्लान में आपको हर $40 देने होते है जिसके बाद आप सभी चीज का फायदा उठा सकते है बिना किसी लिमिट के। अगर आपका काम अच्छा चल रहा है तो आपको अपने Bussiness को और बढ़ोतरी के लिए इस प्लान जरूर लेना चाहिए। 

      Shipment

      अब तक अमेज़न सेलर बनने के लिए सभी चीजों को देखा। अभी प्रोडक्ट्स को शिपमेंट कैसे करेंगे उसे देखते है। 

      Fulfillment By Merchant

        जैसे की इसके नाम में ही है मर्चेंट मतलब की आपको सभी चीज खुद से संभालना होगा। जब आपके पास आर्डर आता है तो आपको उस प्रोडक्ट को पैकिंग करके उस पार्सल को शिपिंग करना होगा। इसमें फायदा यह है की आप इस मॉडल का उपयोग करके एक ही स्टॉक को physically और ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से बेच सकते हैं।

        इसलिए आप इन्वेंट्री की इन्वेस्टमेंट जल्दी बना सकते है। वहीं जहाँ फायदे है वहाँ नुकसान भी है। नुकसान यह है कि आपको sorting, packing, dispatching को खुद Manage करना होगा। इसके अलावा, आप प्राइम में तब तक भाग नहीं ले पाएंगे जब तक कि अमेज़ॅन मंजूरी नहीं देता।

        Fulfillment By Amazon

        जैसे इसके नाम में अमेज़न आ रहा है तो आपको प्रोडक्ट को अमेज़न वेयरहाउस तक पहुँचना है उसके बाद अमेज़न सारा चीजे संभालेगी। इसमें आप प्राइम के लिए योग्य हो जाते है। लेकिन इसमें एक नुकसान यह है की आप अपने प्रोडक्ट्स को अलग अलग जगह पर बेच नहीं सकते है। 

        Product Listing

        अभी देखते है की जो भी प्रोडक्ट्स होंगे उन्हें टतरिके से कैसे लिस्टिंग करे जिससे ज्यादा से ज्यादा सेल आ सके। 

        • Product Name
        • Product ID
        • Brand
        • Manufacturer
        • Size
        • Color
        • Unit Count
        • Product Description
        • Specifications

        इसके अलावा आपको प्रोडक्ट्स की अच्छी से अच्छी उच्चतम quality की फोटो होनी चाहिए। जिससे कस्टमर प्रोडक्ट के तरफ आकर्षित हो सके और साथ ही प्रोडक्ट की डिटेल इनफार्मेशन होनी चाहिए। 

        अन्य जानकारियाँ

        FAQs 

        Q.1: क्या Amazon पर मुफ्त में प्रोडक्ट्स को बेच सकते है?

        Ans: इसके लिए आपको amazon दो प्लान देती है जिसमे से Individual Plan है जिसके जरिये आप मुफ्त में बेच सकते है लेकिन आपको हर सेल पर $0.99 pay करना होगा । 

        Q.2: क्या मैं सीधे अमेज़न पर बेच सकता हूं?

        Ans: जी हाँ बिलकुल लेकिन उससे पहले आपको सेलर अकाउंट बनांना होगा । 

        Q.3:  क्या अमेज़न पर बेचना ठीक है?

        Ans: जी बिलकुल क्युकी Amazon एक प्रतिष्ठित कंपनी करोड़ो कस्टमर का विश्वास है । 

        Conclusion 

        दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको How to Sell on Amazon के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

         

        Leave a comment