How to Sell on Flipkart: आजकल सभी इंडस्ट्री ऑनलाइन हो रही है तो ऐसे में बिज़नस कैसे पीछे रह सकती है। आज के समय में ऑनलाइन मार्किट काफी आगे बढ़ चूका है क्युकी यहाँ एक ही जगह पर सभी कस्टमर्स और सभी बिक्रेता मौजूद होते है। जहाँ भी ये दोनों होंगे वह व्यापर तो बनेगा ही। एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ न तो कस्टमर को कहि जाने की जरूरत होती है और न ही बिक्रेता को।
भारत में सबसे सफल ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट बन चूका है जहाँ करोड़ो कस्टमर्स रोज करोड़ो वस्तु खरीदते है। यहाँ करोड़ो बिक्रेता भी है जो की घर बैठे अपने प्रोडक्ट्स को सेल करके प्रॉफिट बना रहे है। अगर आप भी फ्लिपकार्ट सेलर बनकर ऑनलाइन सेल करके मुनाफा बनाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Why should you sell on Flipkart?
भारत में अभी सबसे प्रसिद्ध और विश्वाशी इ कॉमर्स प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म पर 10 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर्स है। रोज औसतन मिलियन में प्रोडक्ट्स सेल होते है। भारत का शायद ही कोई ऐसा शहर जहाँ फ्लिपकार्ट न हो।
यह आपके उत्पादों को पूरे भारत में ग्राहकों तक सेकंडों में पहुंचाने वाला सबसे मजबूत भागीदार बनाता है। आप अपने व्यवसाय की वृद्धि को बनाए रखने के लिए अपनी कुल बिक्री और मुनाफे पर भी नज़र रख सकते हैं।
How to sell on Flipkart?
फ्लिपकार्ट पर सेल करने के लिए आपके पास अपना प्रोडक्ट होना आवश्य्क है। आप आसानी से फ्लिपकार्ट पर सेलेर बन सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले आपकी कंपनी को रजिस्ट्रेशन करना होगा और साथ टैक्स रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Business Registration Process
फ्लिपकार्ट पर सेलेर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी जानकारी देने से पहले आपको अपनी कंपनी के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी आपकी bussiness और प्रोडक्ट के अनुसार।
Selling on Flipkart as an Individual
अगर कोई व्यक्ति खुद अपने नाम से फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट सेल करना चाहता है तो उनका व्यवसाय लीगल माना जायेगा। अगर कोई खुद अकेले इस व्यवसाय को शुरू करता है तो इसे बाद कहीं और ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। इसमें बहुत बड़ी निवेशक की जरूरत नहीं हैं जिससे इसकी वृद्धि धीमी हो गई है। यदि आप एकमात्र मालिक हैं और फ्लिपकार्ट पर विक्रेता बनने की योजना बना रहे हैं तो इससे बचें।
Private Limited Company
फ्लिपकार सेलेर के लिए यह सबसे अच्छी तरह का व्यवसाय है। इसमें व्यवसाय के स्टेकहोल्डर को लायबिलिटी सुरक्षा देती है।
Partnership or LLP Firm
अगर आप फ्लिपकार्ट पर LLP firm के तौर पर रजिस्टर करते है तो यह बेहद आसान तरीका है व्यवसाय करने का। इसमें बहुत ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है. साथ ही, यह व्यवसाय को Limited Liability Protection भी प्रदान करता है। व्यवसाय में आसान हस्तांतरणीयता है और यह कानूनी इकाई को अलग करता है।
Steps to become a Flipkart Seller
फ्लिपकार्ट पर सेलेर बनने के लिए आपको आपकी Organisation को पंजीकृत करना होगा। आप अपने Organisation को या तो आप खुद क नाम पर या कंपनी के नाम पर या LLP firm के रूप में रजिस्टर कर सकते है।
अब कंपनी रजिस्टर होने के बाद आपको GST रजिस्ट्रेशन करना होगा। जब भी रजिस्टर करे तो यह सुनिश्चित क्र ले की GSTIN मिले। GSTIN बहुत महत्वपूर्ण है और इसके फायदे भी है।
अगर आप फ्लिपकार्ट सेलेर बन रहे है तो आपके पास आपकी कंपनी के नाम से आपकी बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
Flipkart Seller Registration Process
अब खुद को सेलर के लिए रजिस्ट्रेशन करना है जो निम्नलिखित स्टेप्स है :
सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट सेलर के वेबसाइट पर जाना है। यहाँ आने के बाद आपको अपना नाम और ईमेल भरकर सबमिट कर देना है। इसके बाद फ्लिपकार्ट आपके ईमेल पर आपको confirmation मैसेज भेजेगी।
इसके बाद आपको अपने मेल ओपन करके चेक करने है। इस मेल मे आपको एक लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है , जिसके बाद आपसे आपका नंबर वेरीफाई करवाया जायेगा। नंबर वेरीफाई होने के बाद आपसे उस लोकेशन का पिन कोड और पूरा एड्रेस देना होगा। जहां से फ्लिपकार्ट से आपके प्रोडक्ट को pickup करेगी ।
इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी देनी होगी जो की अनिवार्य है।
Documents required for Flipkart Seller Registration
अब देखते है सेलर बनने के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत होती है।
Flipkart as an Individual:
- अगर खुद के नाम पर सेलर बन रहा है तो आपके पास एक पैन कार्ड, पससपोर्ट, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- आपके पास एक डिजिटल सिग्नेचर , GSTIN और आपको एक डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा।
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। जबकि अड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास टेलीफोन बिल या इलेक्ट्रिसिटी बिल या तो लीज एग्रीमेंट होना चाहिए।
Private Limited Company:
- Copy of certificate of Incorporation of Private Limited Company
- Submit Memorandum of Association (MOA) of the company as a copy
- Copy of the PAN card of the Company (not any directors/founder)
address proof the company:
- Copy of electricity bill of the company
- Copy of the telephone bill of Company
- Copy of rental or lease agreement.
Partnership or LLP Firm:
- Incorporation Certificate or Partnership registration certificate of the LLP or Partnership Firm की कॉपी
- partnership deed की कॉपी
- Power of Attorney granted to an employee या Partner of the LLP
- ऐसा कोई दस्तावेज जिसमे पार्टनर की फोटो हो और Power of Attorney holder
- PAN Card of the Partnership Firm or LLP की कॉपी
Proof for address
- Copy of Firm or LLP’s Telephone bill
- Copy of Firm or LLP’s Electricity bill
- Copy of rental or lease agreement
- Copy of any license or lease agreement.
इन सभी दस्तावेज को जमा करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन फॉर्म को वेरीफाई किया जायेगा। जब तक आपको इंतजार करना है।
एक बार अपने अपने व्यवसाय को बढ़ाने शुरू कर दिया तो आपके ब्रांड नाम और logo को दूसरे के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बचने के लिए आपको ट्रेडमार्क रजिस्टर करवा लेंना है, जिससे आप इन परेशानियो से बचे।
Flipkart Seller Pricing
वहीं बात करे एकमेरे सेक्टर में पेमेंट सेटलमेंट की तो सबसे फ़ास्ट फ्लिपकार्ट ही है। इसमें सेलर को तीन अलग अलग cateogry में रखती है, जिसमे सेलर को 7 से 15 दिनों में पेमेंट मिल जाता है। सेलर अपने प्रोडक्ट की मूल्य खुद तय करते है और फ्लिपकार्ट हर सेल के लिए कुछ पैसे लेती है।
FAQ ‘s
Q.1: क्या Flipkart पर प्रोडक्ट्स को बेचना आसान है?
Ans: फ्लिपकार्ट पर किसी प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए आपको listing करना है उसके बाद वो आसानी से बिक जाता है।
Q.2: क्या GST नंबर की जरूरत है ?
Ans: जी हाँ बिलकुल आप कहीं भी ऑनलाइन व्यवसाय करते है तो आपके पास होना अनिवार्य है।
Q.3: Flipkart कितना कमिशन रखती है ?
Ans: फ्लिपकार्ट आपके प्रोडक्ट को बिक जाने जाने बाद उसमे कुछ % रखती है।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको How to Sell on Flipkart के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।