Inter Cast Marriage Scheme: आज के समय में हमलोग अपने आप को काफी विकसित मानते है लेकिन वहीं जब बात आती है की दूसरे जात में मैरिज की तो आज भी वहीं पुराने समय म पहुँच जाते है। इसी विषय को लेकर केंद्रीय सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने डॉ. बीआर अंबेडकर योजना इंटरकास्ट मैरिज स्किम के तहत समाज को एक करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
इस योजना के तहत यदि कोई दलित दूल्हा या दुल्हन से विवाह करता है तो उसे सरकार के तरफ से 2.5 लाख रूपये की आर्थिक सहयता मिलेगी। अब सरकार ने इसे 2.5 लाख से 5 लाख कर दी। यह योजना सभी के लिए है।इस योजना के तहत सरकार की यह पहल है की समाज से जातिवाद को खत्म करना।
Inter Cast Marriage Scheme के उद्देश्य और लाभ
समाज में Inter Cast Marriage Scheme के आने बाद क्या क्या फायदे है :
पहला फायदा यह है की समाज में अबतक एक ही जातीय में विवाह होते है जिसके कारण हमे एक ही संस्कृति को समझ पाते है और अगर दूसरे जात में विवाह करे तो हमे दूसरे संस्कृति के बारे में जानने को मिलगा।
दूसरी फायदा यह है की सरकार युवा के इच्छा के तहत अंतर्जातीय विवाह को सपोर्ट करती है।
सरकार के इस कदम से अंतर्जातीय विवाह से समाज में जातिवाद को खत्म करने की मजबूत संदेश जा रहा है।
सरकार के इस फैसले से अंतर्जातीय विवाह से अनुवांशिक बीमारियों की दर को कम होने में मदद मिलेगी।
Intercaste Marriage Scheme eligibility
Inter Cast Marriage Scheme का फायदा लेने के लिए आवेदक को कुछ योग्यता का ध्यान रखना होगा :
- सबसे पहले आवेदक को इस योजना का लाभ लेना है तो नए जोड़े को अपना जॉइंट बैंक खाता देना होगा ताकि उनके बैंक खाते में योजना का पैसा दिया जा सके।
- इस योजना के अनुसार उन सभी जोड़े को 2.5 लाख रूपये दिए जायेंगे लेकिन उनका जाति अलग होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए विवाह को Hindu Marriage Act 1955 के तहत रेजिस्ट्रेड करना होगा।
- इस योजना का लाभ उन्ही को मिलेगा जिनका यह पहला विवाह होगा अगर कोई दूसरी बार विवाह करते है तो उन्हें लाभ नहीं मिलेगा।
- इस योजना के तहत अगर अपने किसी अन्य योजना के तहत कोई भी आर्थिक मदद ले चुके है तो आपको इन 2।5 लाख में कम करके मिलेगा।
- इस योजना का लाभ के लिए नए जोड़े के जाति सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
Intercaste Marriage Scheme required Documents
Inter Cast Marriage Scheme के आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है:
- Aadhaar card
- Caste certificate
- Bank account passbook
- Mobile number
- Passport size photo
- Age certificate
- Certificate of court marriage
Intercaste Marriage Scheme Apply Online
Inter Cast Marriage Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के निम्नलिखित स्टेप्स :
स्टेप 1: सबसे पहले इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद आप होमपेज पर आपको “Online application process for marriages between different castes with a financial assistance of 2.5 lakhs” पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आपके पास सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी देना होगा।
स्टेप 4: इसके बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होगा।
स्टेप 5: इसके बाद आपको सबमिट क्र देना होगा आवेदन।
स्टेप 6: इसके बाद आपके आवेदन को ऑफिशल्स वेरिफिकेशन करेंगे।
स्टेप 7: आवेदन वेरीफाई होने के बाद 2.5 लाख रूपये आपके बैंक खाते में आ जायेंगे।
Intercaste Marriage Scheme Application Status Check
Inter Cast Marriage Scheme आवेदन करने के बाद आप उसके स्टेटस चेक क्र सकते है जो की निम्नलिखित है :
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको होमपेज पर एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको next पर पर क्लिक करके अपना application ID number दे देना है।
- इसके बाद आपको retrieve the status पर क्लिक करना है।
- अब आपको आपका आवेदन का स्टेटस दिखेगा।
FAQs
Q 1: Inter Cast Marriage Scheme का उद्देश्य क्या है ?
Ans: सरकार का उद्देश्य है की समाज से जातिवाद को खत्म करना है।
Q 2: Inter Cast Marriage Scheme के तहत कितना पैसा मिलेगा ?
Ans: इस योजना के तहत आवेदक को 2।5 लाख रूपये मिलेंगे।
Q 3: Inter Cast Marriage Scheme के लिए आवेदन कैसे करे ?
Ans: इस योजना को आवेदन करने के लिए ऊपर प्रक्रिया दिया है।
Conclusion
दोस्तों इस लेख में हमने आपको Inter Cast Marriage Scheme के विषय में बताया। हमने बताया कि Inter Cast Marriage Scheme क्या है, उसमें क्या क्या जरूरी दस्तावेज होना चाहिए और आवेदन प्रक्रिया क्या है। लेख के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।