Mahila Free Bus Seva on Raksha Bandhan: आज है 19 अगस्त रक्षाबंधन भाई बहन का महापर्व जो की पुरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है। इसी अवसर पर हर साल राजस्थान में सरकार की तरफ सभी बहनो को मुफ्त बस सेवा प्रदान करती है। सरकार की तरफ से सभी को तोहफे में यह सेवा प्रदान करती है। जिससे बहनो कहि भी जाने में कोई असुविधा न हो।
यह सेवा आज रत 12 बजे तक रहेगी। आज के दिन बस कंडक्टर जो भी महिलाये सफर करेंगी उनको मुफ्त में टिकट देंगे। लेकिन यह सेवा एसी, वॉल्वो, और ऑल इंडिया परमिट की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा लागू नहीं होगी।
राजस्थान पथ परिवहन अधिकारी ने बताया की पुरे राज्य में बस कंडक्टर राजस्थानके सभी बहनो को मुफ्त में टिकट देंगे। उन्होंने बताया की बस कंडक्टर टिकट इलेक्ट्रॉनिक मशीन द्वारा जारी करेंगे। अगर किसी स्थिति में यह सम्भव नहीं हुआ तो तो मुफ्त में टिकट बना कर आज की तारीख नोट करेंगे। सबसे जरूरी सुचना है की बहने पहले से रिजर्वेशन भी कर सकती है।
आपको बता दे की आज के दिन टिकट के लिए काफी लम्बे लाइन लगेगी। चुकीं आज रविवार है तो आज शनिवार की तरह भीड़ रहेगी बसस्टैंडो पर।
इस स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी ने महिलाये के लिए अलग से व्यवस्था की है। जिससे महिलाये को कोई परेशानी न हो। इस व्यवस्था को सुचारु रूप से चलने के लिए कर्मचारी लगाए गए है।
भारत के अनेक राज्यों में यह सेवा उपलब्ध है
यह मुफ्त बस सेवा हमारे राजस्थान के अलावा और भी दूसरे राज्यों में प्रारम्भ की गयी है। भारत के उत्तर प्रदेश में सीएम योगी जी ने यह तोहफा बहनो को दिया है प्रदेश में 2000 बसें चलेगी जो की मुफ्त सेवा देगी आज के लिए। इसके साथ बिहार, गुजरात और हरयाणा राज्य ने भी यह सेवा प्रारम्भ की है।