Post Office GDS Result: पोस्ट ऑफिस जीडीएस रिजल्ट जारी होगा इस दिन, जाने कितना रहेगा कट ऑफ 

Post Office GDS Result: India Post GDS की आवेदन 15 जुलाई 2024 से ही शुरू हो गयी थी। जो भी आवेदक ने इसके लिए आवेदन किये थे अब उन्हें उनके मेरिट लिस्ट का इंतजार है। इसका मेरिट लिस्ट अगस्त के अंत तक आ सकता है। अगर आप भी इसे आवेदन किये थे तो इस लेख को जरूर पढ़े। 

Post Office GDS Result
Post Office GDS Result

Post Office GDS Result

Post Office GDS की भर्ती जारी है और जो भी आवेदक इसके लिए खुद को रजिस्टर किये थे। वो बेसब्री से इंतजार कर रहे है इसके रिजल्ट्स का। ग्रामीण डाक सेवा में 44228 पोस्ट है  ( Branch Postmaster (BPM)/Dak Sevaks/ Assistant Branch Postmaster (ABPM)।

आपको बता दे की इस पोस्ट के लिए कोई परीक्षा नहीं देना है बल्कि आवेदक का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगा। इस भर्ती का रिजल्ट अगस्त के अंत तक आ सकता है। अभी तक ऑफिसियल के द्वारा कोई भी सुचना नहीं दी गयी है। 

जो भी उम्मीदवार को चयन होगा उन्हें सूचित किया जायेगा उनके physical verification के लिए उनके मोबाइल नंबर और ईमेल के द्वारा। 

Post Office GDS Cut off 

वहीं बात करे इसके कटऑफ की तो ये ऑफिसियल के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। जो की अलग अलग राज्य के अलग होगा।  और उस राज्य से कितने आवेदक ने आवेदन किये और बहुत सरे फैक्टर के तहत कटऑफ तैयार होगी। जो भी उस कटऑफ को पास करेगा उसका चयन होगा। अगर अनुमानित कटऑफ की बात करे तो निचे बता रहे है। 

Category Expected Cut-off 2024
UR84-95
OBC80-90
SC79-88
ST77-87
EWS83-94
PH/ Public Works Department 68-78

How to check the Post GDS Result

आवेदक को Post Office GDS के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद न्यूज़ सेक्शन में Post Office GDS के रिजल्ट पर क्लिक करना है। इसके बाद नया पेज आएगा जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट कर देना है। इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जायेगा।  अब इसका प्रिंटआउट निकल लेना है जो की आपको आगे की चयन प्रक्रिया में काम आएगा। 

Post Office GDS महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल वेबसाइट :- Click Here

अन्य जानकारियाँ

Leave a comment