Savings Account Minimum Balance Rule – आप में से हर किसी के पास किसी ना किसी बैंक का सेविंग अकाउंट तो होगा। लेकिन क्या आपको पता है की सेविंग अकाउंट में भी मिनिमम बैलेंस रखने का रूल्स है।
जी हाँ अगर आप तय की गई राशि से कम बैलेंस बैंक के सेविंग अकाउंट में रखते है। तो इस पर बैंक आप आपसे चार्ज वसूल कर सकती है।
सभी बैंक में मिनिमम बैलेंस की राशि अलग-अलग होती हमने कुछ टॉप बैंक के बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
अगर आपका सेविंग अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और मेट्रो शहर में बैंक है तो 3000 रूपये, छोटे शहर की बैंक में है तो 2000 रूपये और गाँव की बैंक में सेविंग अकाउंट है तो मिनिमम 1000 रूपये रखने जरूरी है।
पंजाब नेशनल बैंक
अगर आपका सेविंग अकाउंट मेट्रो शहर की पंजाब नेशनल बैंक में है तो कम से कम 10,000 रूपये, छोटे शहर की बैंक में है तो कम से कम 5000 रूपये और ग्रामीण बैंक में सेविंग अकाउंट है तो कम से कम 2500 रूपये मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है।
यस बैंक
अगर आपका सेविंग अकाउंट यस बैंक में है तो आपको अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम 10,000 रूपये बैलेंस रखना होगा।
आइसीआइसीआइ बैंक
अगर आपका सेविंग अकाउंट आइसीआइसीआइ बैंक है और वह बैंक बड़े और मेट्रो शहर में है तो आपको कम से कम 10,000 रूपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा। अगर आइसीआइसीआइ बैंक छोटे शहर में है तो 5000 रूपये और ग्रामीण क्षेत्र में है तो 2000 रूपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा।
कोटक महिंद्रा बैंक
अगर आपका सेविंग अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है तो आपको अपने खाते में कम से कम 10,000 रूपये रखने होगे। कोटक महिंद्रा बैंक में आपको मिनिमम बैलेंस रूल्स से बचना है तो आप कोटक 811 बचत खाता खुलवा सकते है। इसमें आपको न्यूनतम राशि रखने की जरुर नही है।
अगर आप सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नही रखते है तो बैंक आपसे चार्ज वसूल कर सकती है। लेकिन इसमें आपके खाते में मौजूद बैलेंस जीरो हो सकता है। लेकिन कभी माईनेस में नही जायेगा। RBI का कहना है की कोई भी बैंक आपके खाते में से राशि माइंस में कर सकती है।