Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में पैसे लगाने पर हर महीने 8875 रूपये मिलेंगे, पूरा पढ़े

Post Office Monthly Income Scheme: यह योजना भारत सरकार के Finance Ministry के द्वारा प्रारम्भ हुई है जिसमे आपको 5 साल के लिए एक बार धनराशि जमा करनी होती है जिसका व्याज आपको हर माह मिलते है और अगर आप चाहे तो इसे 5 साल बाद निकल सकते है या इसे आगे भी Invest कर सकते है। 

अगर आप भी छह रहे है की कोई ऐसे बैंक मिल जाये जहाँ आप अपनी बचत को इन्वेस्ट कर सके और उससे आप इंटरेस्ट कमा सके तो यह योजना आपके लिए बिलकुल सही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की पोस्ट ऑफिस की यह योजना बिलकुल सुरक्षित है। तो अगर आप भी चाह रहे है की इस योजना का लाभ ले सके तो यह लेख पूरा पढ़े।

Post Office Monthly Income Scheme
Post Office Monthly Income Scheme

Post Office Monthly Income Scheme

इस Post Office Monthly Income Scheme के तहत आप SingleAccount के द्वारा अधिकतम 9 लाख और Joint Account के तहत अधितम 15 लाख रूपये जमा कर सकते है। जैसे की आपको पहले बताया की अगर आप मूल धनराशि को 5 साल के Maturity खत्म होने के बाद इसे निकल सकते है या फिर आप आगे इसे इन्वेस्ट भी कर सकते है। 

इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आपको सर माह आपकी इन्वेस्टमेंट की व्याज धनराशि मिलेगी। हालांकि आपके इन्वेस्टमेंट में कोई भी TDS नहीं कटेगा लेकिन आपको जो भी हर माह व्याज धनराशि मिलेगा उस पर आपको टैक्स देना होगा। इस समय योजना की 7.40% का व्याज दर है जो की समय समय पर बदलते भी है।

Benefits of Features of Post Office Monthly Income

Post Office Monthly Income Scheme की कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं:

इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है की इसे भारत सरकार का मान्यता मिला है जिससे इस योजना को काफी सुरक्षित बना देता है।

इस योजना में जो भी धनराशि जमा होती है उसे मार्केट के उतार-चढ़ाव से कोई परेशानी नहीं होती है।

यह योजना 5 साल के maturity Period के साथ आता है जिसके बाद निवेशक अपनी धनराशि वापस निकल सकते है या इस योजना में आगे इन्वेस्ट कर सकते है।

इस योजना के तहत हर माह आपको आपके निवेश किये गए धनराशि की व्याज मिलते है।

Investor इस योजना में 1000 रूपये से जमा कर सकते है जो की काफी सुलभ है।

Eligibility Criteria for Post Office Monthly Income Scheme

Post Office Monthly Income Scheme के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा: 

इस योजना का लाभ केवल भारत के निवासी ही ले सकते है।

यदि कोई नाबालिक इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उनकी आयु कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए और उनके इस खाता को माता पिता देख रेख करेंगे, जब वो 18 का हो जायेगा तो इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

इस योजना का लाभ (NRI) गैर भारतीय निवासी नहीं ले सकते है। 

यदि कोई नाबालिक अपने वयस्क की आयु में पहुंच जाते है तो उन्हें इस खता को अपना नाम पर करवाना अनिवार्य है। 

Important Documents for Post Office Monthly Income Scheme

Post Office Monthly Income Scheme का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी: 

  • Passport-size photograph
  • Identity Proof जैसे की Passport, Voter ID, Driving License, Aadhaar, आदि 
  • Address Proof जैसे की Government ID या कोई bills।

Application Process for Post Office Monthly Income Scheme

Post Office Monthly Income Scheme के लिए आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी डाकघर पर जाएं और नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

सबसे पहले हमे अपने पास के डाकघर आ जाना है।

डाकघर आने के बाद हमे काउंटर से Monthly Income Scheme का फॉर्म लेना है।

फॉर्म को अच्छे से समझ कर उसमे सारी महत्वपूर्ण जानकारी भर लेना है।

आपको  बता दे की डाकघर जाने से पहले सारी महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर रख ले क्युकी इसके बिना आवेदन नहीं कर सकते है।

अब आपको सारी जानकारी भरने के बाद फोटो को संलग्न करना है और आवेदन के साथ सबसे पहले काउंटर पर जमा कर दें। 

ध्यान दें कि पहली जमा राशि के लिए न्यूनतम 1000 रुपये की राशि जमा करनी होगी।

आवेदक के पास डाकघर बचत खाता होना चाहिए, इसके बिना मासिक आय खाता नहीं खोला जा सकता है।

अधिकारिक वेबसाइट

आपणों रोजगार

FAQs 

Q 1: क्या में अपना Post Office Monthly Income Scheme अकाउंट ट्रांसफर कर सकता हूँ ?

Ans: जी हाँ आप अपना अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते है। 

Q 2: Post Office Monthly Income Scheme 2024 में व्याज दर कितना है ?

Ans: 2024 में इस योजना की 7.4% व्याज दर है। 

Q 3: इस योजना में कम से कम कितने राशि के साथ शुरू कर सकते है ?

Ans: Post Office Monthly Income Scheme के तहत कोई भी 1000 रूपये से शुर कर सकता है।

Conclusion 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Post Office Monthly Income Scheme के विषय में बताया। हमने बताया कि Post Office Monthly Income Scheme क्या है, उसमें क्या क्या जरूरी दस्तावेज  होना चाहिए और आवेदन प्रक्रिया क्या है। लेख के अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a comment